Advertisement

What is article 370 !! आर्टिकल 370 क्या है !! Article 370 in hindi

What is article 370 !! आर्टिकल 370 क्या है !! Article 370 in hindi What is article 370 !! आर्टिकल 370 क्या है !! Article 370 in hindi
Article 370 of the Indian constitution was an article that gave special status to the state of Jammu and Kashmir. The article was drafted in Part XXI of the Constitution: Temporary, Transitional and Special Provisions.[1] The Constituent Assembly of Jammu and Kashmir, after its establishment, was empowered to recommend the articles of the Indian constitution that should be applied to the state or to abrogate the Article 370 altogether. After the J&K Constituent Assembly later created the state's constitution and dissolved itself without recommending the abrogation of Article 370, the article was deemed to have become a permanent feature of the Indian Constitution.[2][3]

This article along with Article 35(A) defined that the J&K state's residents live under a separate set of laws, including those related to citizenship, ownership of property, and fundamental rights, as compared to resident of other Indian states. As a result of this provision, Indian citizens from other states cannot purchase land or property in Jammu & Kashmir.[4]

On 5th August 2019, Home Minister Amit Shah moved resolution to scrap Article 370 in the Rajya Sabha[5], and also reorganize the state with Jammu and Kashmir serving as one of the union territory and Ladakh region separated out as a separate union territory.[6][7]


क्या है article 370



धारा 370 के प्रावधानों के अनुसार, संसद को जम्मू-कश्मीर के बारे में रक्षा, विदेश मामले और संचार के विषय में कानून बनाने का अधिकार है लेकिन किसी अन्य विषय से सम्बन्धित कानून को लागू करवाने के लिए केन्द्र को राज्य सरकार का अनुमोदन चाहिए. इसे आप इस तरह समझ सकते हैं:

- इसी विशेष दर्जे के कारण जम्मू-कश्मीर राज्य पर संविधान की धारा 356 लागू नहीं होती.

- इस कारण राष्ट्रपति के पास राज्य के संविधान को बर्खास्‍त करने का अधिकार नहीं है.

- जम्मू-कश्मीर के नागरिकों के पास दोहरी नागरिकता (भारत और कश्मीर) होती है.

- भारत की संसद जम्मू-कश्मीर के सम्बन्ध में अत्यन्त सीमित क्षेत्र में कानून बना सकती है.

- जम्मू-कश्मीर का राष्ट्रध्वज अलग है. वहां के नागरिकों द्वारा भारत के राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना अनिवार्य नहीं है.

- इसके तहत भारतीय नागरिक को विशेष अधिकार प्राप्त राज्यों के अलावा भारत में कहीं भी भूमि खरीदने का अधिकार है. यानी भारत के दूसरे राज्यों के लोग जम्मू-कश्मीर में जमीन नहीं खरीद सकते.

- भारतीय संविधान की धारा 360 जिसके अन्तर्गत देश में वित्तीय आपातकाल लगाने का प्रावधान है, वह भी जम्मू-कश्मीर पर लागू नहीं होती.

- जम्मू-कश्मीर की विधानसभा का कार्यकाल 6 वर्षों का होता है जबकि भारत के अन्य राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है.

- भारत के उच्चतम न्यायालय के आदेश जम्मू-कश्मीर के अन्दर मान्य नहीं होते हैं.

- जम्मू-कश्मीर की कोई महिला अगर भारत के किसी अन्य राज्य के व्यक्ति से विवाह कर ले तो उस महिला की नागरिकता समाप्त हो जाएगी. इसके विपरीत अगर वह पकिस्तान के किसी व्यक्ति से विवाह कर ले तो उसे भी जम्मू-कश्मीर की नागरिकता मिल जाएगी.

- धारा 370 की वजह से कश्मीर में आरटीआई और सीएजी (CAG) जैसे कानून लागू नहीं होते हैं.

- कश्मीर में महिलाओं पर शरियत कानून लागू है.

- कश्मीर में पंचायत को अधिकार प्राप्त नहीं है.

- धारा 370 की वजह से ही कश्मीर में रहने वाले पाकिस्तानियों को भी भारतीय नागरिकता मिल जाती है.

#article370

What is article 370,article 370 in hindi,क्या है आर्टिकल 370,article 370 jamu kasmir,article 370 kya hai,article 370 हिन्दी में,

Post a Comment

0 Comments