Advertisement

AAP और Arvind Kejriwal का Delhi Schools पर दावा कितना सही, कितना गलत? (BBC Hindi)

AAP और Arvind Kejriwal का Delhi Schools पर दावा कितना सही, कितना गलत? (BBC Hindi) दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी ने 2015 में यह वादा किया था कि वो दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में सुधार करेंगे. सरकारी स्कूल अपने ख़राब बुनियादी ढांचे और शिक्षा के स्तर के लिए जाने जाते हैं. लेकिन दिल्ली के सरकारी स्कूलों की अब तारीफ़ हो रही है. कहा जा रहा है कि ये स्कूल प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोड़ रहे हैं. और तारीफ़ करने वाले लोगों में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी जैसे लोग भी हैं. हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था, "हालांकि अभी बहुत कुछ सुधार किया जाना है पर सरकारी स्कूलों में काफ़ी सुधार हुआ है." ऐसे में सवाल उठता है कि दिल्ली के ये सरकारी स्कूल कैसे हैं, जिनकी तुलना प्राइवेट स्कूलों से की जा रही है. आम आदमी पार्टी की सरकार ने ये दावा किया है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों से पिछले साल 12वीं की परीक्षा में 96.2 फीसदी बच्चे पास हुए थे जबकि प्राइवेट स्कूलों के 93 फ़ीसदी बच्चे ही पास हो पाए थे. ये सच है कि पिछले साल सरकारी स्कूलों का पासिंग रेट प्राइवेट स्कूलों की तुलना में बेहतर था. हालांकि सरकारी स्कूलों के मामले में ये आंकड़ा 94 फीसदी था जबकि प्राइवेट स्कूलों के मामले में 90.6 फीसदी. इस लिहाज़ से दसवीं क्लास के नतीज़े देखना भी ज़रूरी है. इस बार सालों बाद बच्चों ने पहली बार एक्सटर्नल एग्ज़ाम दिए थे. साल 2018 और 2019 में दिल्ली के सरकारी स्कूलों से केवल 70% और 72% बच्चे ही पास हो पाए थे जबकि 2017 में 92% बच्चे पास हुए थे.

स्टोरी और आवाज़: श्रुति मेनन, बीबीसी रिएलिटी चेक

#Delhi #AAP #Kejriwal

ऐसे ही और दिलचस्प वीडियो देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब ज़रूर करें-


बीबीसी हिंदी से आप इन सोशल मीडिया चैनल्स पर भी जुड़ सकते हैं-

फ़ेसबुक-
ट्विटर-
इंस्टाग्राम-

बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें-

BBC Hindi,hindi news,news in hindi,AAP,Delhi,Aam Aadmi Party,Kejriwal,Arvind Kejriwal,Manish Sisodia,Delhi Assembly Elections,बीबीसी हिन्दी,हिन्दी समाचार,हिन्दी ख़बर,दिल्ली,दिल्ली चुनाव,दिल्ली विधानसभा चुनाव,आम आदमी पार्टी,आप,अरविंद केजरीवाल,केजरीवाल,मनीष सिसोदिया,

Post a Comment

0 Comments