देश में वायु प्रदूषण का तेज़ी से बढ़ना चिंता का सबब है क्यूंकि वायु प्रदूषण के चलते हमारी राजधानी और कई अन्य शहर गैस चैम्बरों में तब्दील होते जा रहे हैं …वायु प्रदूषण बढ़ने के पीछे कई वजहें शामिल हैं जैसे पराली का जलाया जाना , कल कारखानों की चिमनियों से लगातार निकलता धुआं , मोटर वाहनों से निकलता धुआं … इन सब वजहों में जो सबसे अहम् कारण है वो है मोटर गाड़ियों से बेतरतीब निकलता हुआ धुंआ …मोटर वाहनों से होने वाले प्रदूषण के ज़रिये कई बीमारियां पैदा होती हैं जिसमे सांस की बीमारिया ह्रदय रोग आँखों की बीमारियों के मामले सबसे ज़्यादा हैं ..ऐसे में वाहनों के प्रदूषण पर लगाम लगाने के मद्देनज़र कई तरह के उपाय किये गए जिनमे सबसे महत्वपूर्ण है ईंधन की गुणवत्त्ता को सुधारने की कोशिश … इसी कोशिश की एक कड़ी है, भारत स्टेज मानक वाले ईंधन का इस्तेमाल ..आज के dns में हम जानेंगे भारत स्टेज मानक ईंधन के बारे में
VOICE: MAMTA
SCRIPT: ASHUTOSH MISHRA
GRAPHICS: PANKAJ JAIN
EDITOR: PANKAJ BHATNAGAR
0 Comments