Advertisement

Tahir Hussain पर IB Staff Ankit Sharma के Murder की FIR दर्ज, AAP ने भी किया सस्पेंड

Tahir Hussain पर IB Staff Ankit Sharma के Murder की FIR दर्ज, AAP ने भी किया सस्पेंड इंटेलिजेंस ब्यूरो के स्टॉफ अंकित शर्मा की हत्या में कथित रूप से शामिल रहने के मामले में आप पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। पुलिस ने बताया कि अंकित शर्मा के पिता की शिकायत पर आईपीसी की धाराओं 365 और 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, ताहिर हुसैन को पार्टी ने निलंबित कर दिया है। हम आपको इस पूरे मामले की अपडेट्स देंगे लेकिन उससे पहले अगर आपने अभी तक हमारा चैनल सब्सक्राइब नहीं किया है तो कर लीजिए...

#DelhiViolence #TahirHussain #AnkitSharma

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने पार्षद ताहिर हुसैन को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि जब तक उन पर लगे आरोप की जांच नहीं हो जाती और वह पाक साफ निकल कर नहीं आते तब तक प्राथमिक सदस्यता से निलंबित रहेंगे।
आपको बता दें कि गुप्तचर ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा दिल्ली के दंगा प्रभावित चांद बाग इलाके में एक नाले में बुधवार को मृत पाये गये थे, जहां वह रहते थे। आईबी स्टाफ अंकित शर्मा के परिवार ने आरोप लगाया था कि ताहिर से जुड़े लोग ही उनके बेटे को खींचकर ले गए थे और उसके बाद उसका शव मिला। आरोपों के बाद पुलिस ने हुसैन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
ताहिर ने खुद को बेकसूर बताते हुए आरोप लगाया था कि कुछ उपद्रवी जबरन उनके घर घुस आए थे। इन दलीलों के बीच उनके घर से पेट्रोल बम, जमाकर रखे गए पत्थर और गुलेल बरामद की गई।
इस बीच हिंसा में आप पार्षद ताहिर हुसैन के नाम आने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यदि दिल्ली की हिंसा में AAP नेता शामिल रहा हो, तो दोगुनी सजा दो। यही नहीं उन्होंने कहा कि यदि आप के कोई मंत्री भी हों तो उन्हें भी सजा दो।

#TahirHussain #AnkitSharma #Delhiriots

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हिंसा पर कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में हुए दंगों में घायल और निजी अस्पतालों में भर्ती लोगों के इलाज का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। इसके अलावा मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा, नाबालिग मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये का मुआवजा, मामूली रूप से घायल को 20 हजार का मुआवजा।
अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि जिनके घर पूरी तरह जल गए उन्हें 5 लाख रुपये का मुआवजा, दुकान जलने पर भी 5 लाख रुपये का मुआवजा सरकार देगी। दिल्ली सरकार आगजनी, हिंसा के दौरान जले कागजात फिर से हासिल करने के वास्ते लोगों के लिए विशेष शिविर लगाएगी।
आपको बता दें कि दिल्ली हिंसा में अबतक 38 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।


Subscribe @
Visit @
Follow @
Follow @
Follow @

LokmatNews,LokmatHindi,Lokmat,LokmatNewsHindi,LokmatSamachar,latest news in hindi,लाइव हिंदी न्यूज़,breaking news in hindi,current news in hindi,today's news in hindi,aaj ki breaking news,tahir hussain,delhi riots 2020,aap leader tahir hussain,delhi violence,tahir hussain video,tahir hussain delhi violence,delhi caa clash,delhi video,jafrabad violence,maujpur violence,caa pro,

Post a Comment

0 Comments